बाघमारा, धनबाद:जिले के हरिणा में अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो सह बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की बात कही. चंद्रवंशी समाज के अध्यक्ष ने कहा कि समाज के लोगों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस बार विधानसभा चुनाव में बाघमारा के बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन करेंगे.
चंद्रवंशी समाज का मिला आशीर्वाद
बाघमारा के लोगों ने बताया कि विधायक ने सामाजिक,व्यतिगत रूप से समाज की मदद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. जिसके बाद निर्णय लिया गया है कि समाज का समर्थन तन, मन और धन से ढुल्लू महतो के प्रति रहेगा. वहीं विधायक ने कहा की चंद्रवंशी समाज का समर्थन उन्हें शुरू से मिलता रहा है. चंद्रवंशी समाज के वरीय अधिकारियों का आशीर्वाद उन्हें मिला है.