धनबाद: पूरे विश्व में कोरोना का कहर है, तो दूसरी तरफ पूरे देश में चैती छठ की लहर है. इस कोरोना के कहर से पूरा विश्व डरा हुआ है, इसके बावजूद कोरोना के कहर ने छठ व्रतियों की आस्था को हिला नहीं पाया और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया.
उदयीमान सूर्य को अर्घ्य
बता दें कि पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ चैती छठ के दौरान उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया और इस महापर्व का समापन हो गया. जिस तरह से कोरोना का कहर है लोगों की आस्था कमजोर पड़ रही थी, लेकिन उसके बावजूद भी छठ व्रतियों ने अपनी आस्था का परिचय देते हुए इस आपदा के बाद भी संभलकर और सोशल डिस्टेंस की महत्ता को समझते हुए इस व्रत को करने में सफलता पाई.