धनबाद:जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की मौत की गुत्थी को सुलझाने को लेकर सीबीआई की टीम प्रयासरत है. सीबीआई की टीम सोमवार को दोनों आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा को धनबाद से दिल्ली के लिए रवाना हुई. राजधानी एक्सप्रेस से पूरी सुरक्षा के साथ दोनों को लेकर सीबीआई की टीम रवाना हुई है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद जज मौत मामला: दोनों आरोपियों को CBI ले जाएगी गुजरात, नार्को टेस्ट से होगा खुलासा!
जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी लखन वर्मा और राहुल वर्मा को 16 अगस्त को नार्को टेस्ट के लिए गुजरात ले जाने की संभावना जताई जा रही थी. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को फ्लाइट के माध्यम से गुजरात ले जाने वाली थी, लेकिन अब ट्रेन के जरिये ही दोनों को गुजरात ले जाया जा रहा है. जहां दोनों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा. सीबीआई की टीम ने दोनों को सुरक्षित गुजरात ले जाने के जिले के एसएसपी को भी पिछले दिनों एक पत्र लिखा था.
सुराग देने वालों को 5 लाख का इनाम
जज उत्तम आनंद की मौत का सुराग ढूंढने के लिए सीबीआई की टीम ने कई स्थानों पर पोस्टर चिपकाए हैं. जिसमें सीबीआई से संपर्क करने के लिए नंबर भी दिए गए हैं. सुराग देने वाले को 5 लाख का इनाम देने की घोषणा सीबीआई ने की है.