झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद जज हत्याकांडः हत्यारों की जानकारी देने वाले को मिलेगा 5 लाख का इनाम - जज उत्तम आनंद हत्याकांड

जज उत्तम आनंद हत्याकांड की जानकारी देने वालों को सीबीआई ने 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इसे लेकर शहर के सभी चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाए गए हैं.

cbi-announced-reward-of-5-lakh-in-dhanbad-judge-murder-case
धनबाद जज हत्याकांडः

By

Published : Aug 15, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 2:08 PM IST

धनबादःजज उत्तम आनंद की मौत को 18 दिन हो गए हैं. परंतु अब तक सीबीआई के हाथ इस मामले में खाली हैं. लिहाजा रविवार को स्वतंत्रता दिवस के दिन सीबीआई की स्पेशल सेल ने न्यायाधीश के मौत से संबंधित जानकारी देने वालों के लिए पांच लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी है. सीबीआई ने इसे लेकर शहर के सभी चौक चौराहों पर पोस्टर लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंःधनबाद जज मौत मामला: आरोपियों को नार्को टेस्ट के लिए सीबीआई ले गई दिल्ली, 10 दिन के लिए मिली रिमांड

जज हत्याकांड की जानकारी देने वाले को नगद इनाम मिलेगा. सीबीआई ने इस बाबत इनाम की घोषणा की है. शहर के हर चौक-चौराहों पर पोस्टर लगाकर लोगों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति न्यायाधीश के हत्यारों या उससे संबंधित कोई भी जानकारी रखता हो तो वह सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच वन नई दिल्ली कैंप सीएसआईआर सत्कार गेस्ट हाउस धनबाद में इसकी सूचना दें या सीबीआई के एसपी सह मामले के अनुसंधानकर्ता विजय कुमार शुक्ला को मोबाइल नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दे. जानकारी देने वालों को सीबीआई 5 लाख का इनाम देगी.

शहर लगाए गए पोस्टर
इस बाबत सीबीआई ने जो शहर में चिपकाए हैं, उन पोस्टरों में तीन मोबाइल नंबर सीबीआई ने जारी किए हैं. जिस पर सूचना देने की अपील की गई है. वह नंबर है 7827728856, 011- 24368640, 011-24368641.
Last Updated : Aug 15, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details