झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

उपद्रवियों का उत्पात, व्यवसायी के घर पहुंचकर की महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर की मारपीट - धनबाद की खबर

धनबाद के बाघमारा में कुछ उपद्रवी लोगों की तरफ से परेशान किए जाने के बाद जब एक परिवार थाने पहुंचा तो उनकी गुहार सुनने के बजाए आरोपी युवकों की जी हजुरी की जा रही थी. पीड़ित परिवार ने बताया कि थाने में उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया. इसे लेकर पूरा परिवार थाने के सामने धरने पर बैठ गया है.

Case of molestation in Dhanbad
पीड़ित परिवार से बातचीत करती पुलिस

By

Published : Nov 15, 2020, 2:32 PM IST

धनबादःबाघमारा के पंचगढ़ी बाजार निवासी व्यवसायी जय राजगढ़िया अपने परिवार बच्चों के साथ घर के दिवाली मना रहे थे. परिवार के साथ दिवाली की खुशियां सभी लोगों की तरह बांट रहे थे. इस दौरान दर्जनों की संख्या में कुछ युवक व्यवसायी के घर के पास पहुंच गए. युवक हरवे हथियार से लैस थे. घर के पास पहुंचे युवक महिलाओं और बच्चियों पर फब्तियां कसने लगे, छेड़छाड़ करने लगे, जिसके बाद महिला और युवती के अभिभावकों ने इसका विरोध किया.

ये भी पढ़ें-दीपावली के जश्न के बाद दिल्ली की हवा में घुला 'जहर'

इस दौरान हथियार से लैस युवक ने हमला कर दिया. महिलाओं को लात से मारा गया. पीड़ित ने कतरास थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी. वहीं, जब आरोपी युवक को थाने लाया गया तो कार्रवाई के बजाय उसकी खातिरदारी की गई. इसके बाद पीड़ित व्यवसायी जय रजगढ़िया अपने पूरे परिवार के साथ थाना गेट के सामने धरना पर बैठ गए.

महिला ने जिस युवक पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया गया था उसे थाना में कुर्सी में बैठा खातिरदारी की जाने की फोटो मीडिया, पुलिस के अन्य कर्मियों को बार बार दिखाने लगी. महिला ने थाना परिसर में भी अपशब्द कहे जाने की भी बात कही. वहीं, व्यवसायी ने बताया कि दिवाली अपने परिवार के साथ घर में मना रहा था. इस दौरान मोहित कोठारी, गणेश यादव दर्जनों साथियों के साथ पहुंच गया. पत्नी, बेटी पर फब्तियां कसने लगा, छेड़छाड़ करने लगा, विरोध करने पर पत्नी को लात से मारा.

वहीं, पीड़ित परिवार के सपोर्ट में एक कांग्रेस नेत्री कमला कुमारी थाना पहुंची हैं. लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा. दूसरे पक्ष के लोग इस घटना को गलत बता रहे हैं. दोनो पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत करने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details