धनबादः बलियापुर स्थित भिखराजपुर उर्दू मध्य विद्यालय की आठवीं की छात्रा जन्नत परवीन और उसके परिजन काफी परेशान हैं. छात्रा के पिता मोहम्मद आजम पारा शिक्षक हैं. उनका कहना है कि चार जून को जारी रिजल्ट में जन्नत को उत्तीर्ण बताया गया जबकि छह जून को जारी किए गए रिजल्ट में अनुपस्थित दर्शाया गया है. चार जून को जारी रिजल्ट में छात्रा अच्छे ग्रेड के साथ उत्तीर्ण है. दोनों मार्क्स स्टेटमेंट में जैक सचिव के हस्ताक्षर मौजूद हैं.
धनबादः 8वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी, छात्रा पहले हुई पास, फिर किया अब्सेंट - धनबाद में आठवीं बोर्ड का परिणाम
धनबाद में जैक की आठवीं बोर्ड के रिजल्ट में एक छात्रा को पहले पास बताया गया. फिर बाद में उसे अनुपस्थित बताया जा रहा है. बोर्ड के इस कारनामे के बाद छात्र के परिजन बेहद परेशान हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: दंत चिकित्सक सावधानीपूर्वक कर रहे मरीजों का इलाज, ली जा रही मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी
वहीं, इस मामले पर एचएम स्वपन कुमार महतो ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. फिलहाल छात्रा उपस्थित थी या नहीं यह जैक के अटेंडेंस रजिस्टर से मालूम पड़ सकता है, लेकिन यह रजिस्टर परीक्षा खत्म होने के बाद जैक वापस ले लेती है. इधर छात्रा का कहना है कि वह सभी विषयों की परीक्षा में शामिल हुई है. छात्रा के पिता ने जैक सचिव से शिकायत करने की बात कही है.