झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: रजली देवी के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप, पुलिस ने कहा- जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी - धनबाद में रजली देवी की हत्या

मंगलवार शाम गजलीटांड़ कॉलोनी निवासी बबलू की 25 वर्षीय पत्नी रजनी देवी का शव उसके आवास में संदेहास्पद स्थिति में बेड पर पड़ा मिला था. इधर, थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि दहेज के लिए हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

Case filed on in-laws in Rajali Devi murder in dhanbad
रजली देवी के परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

By

Published : Mar 11, 2021, 1:28 AM IST

धनबाद: वेस्ट मोदीडीह की गजलीटांड कॉलोनी में मंगलवार को महिला रजली देवी का शव संदिग्ध अवस्था में घर पर पड़ा हुआ मिला था. घटना के बाद पति बबलू पासी फरार था. इस मामले में मृतका की मां रीता देवी की लिखित शिकायत के आधार पर पति बबलू पासी, ससुर सहदेव पासी, सास उर्मिला देवी, सुनील पासी, अनिल पासी, सोनू पासी, खुशबू देवी, सुनीता देवी, सबिता देवी, गौरी देवी के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेत्री ने झरिया विधायक के देवर पर लगाए गंभीर आरोप, SSP से की शिकायत

प्राथमिकी में बताया है कि साल 2019 में हिदू रीति-रिवाज के अनुसार बेटी रजली की बबलू के साथ हुई थी. शादी के बाद से उसके ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. कार खरीदने के लिए 3 लाख रुपए की मांग करने लगे. असमर्थता जताने पर अक्सर रजली देवी के साथ मारपीट किया करते थे.

गौरतलब है कि मंगलवार शाम गजलीटांड़ कॉलोनी निवासी बबलू की 25 वर्षीय पत्नी रजनी देवी का शव उसके आवास में संदेहास्पद स्थिति में बेड पर पड़ा मिला था. इधर, थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि दहेज के लिए हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.





ABOUT THE AUTHOR

...view details