धनबादः16 दिसंबर को धनबाद के 6 विधानसभा में स्वतंत्र, निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सह उपायुक्त चुनाव संबंधी कई तरह की जानकारी दी.
उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि चुनाव के लिए प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है. टुंडी विधानसभा में शाम 3:00 बजे से और अन्य पांच विधानसभा में शाम 5:00 बजे से प्रचार-प्रसार पूरी तरह बंद हो चुका है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर बजाने और सभा करने की अनुमति किसी प्रत्याशी को नहीं दी गई है. अब यह साइलेंट पीरियड है. इसका उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शराब की बिक्री पर प्रतिबंध
विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसाद बंद होने के साथ ही टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 14 दिसंबर की शाम 3:00 से 16 दिसंबर तक शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगी. शेष अन्य विधानसभा क्षेत्र में भी 14 दिसंबर की शाम 5:00 से 16 दिसंबर तक शराब की बिक्री को पूरी तरह से बंद कर दी गई है.
झरिया विधानसभा में बूथ एप्प से मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त ने बताया कि इस बार चुनाव में झरिया विधानसभा में बूथ ऐप से मतदान संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए भी तैयारी पूरी कर ली गई है. बूथ ऐप से चुनाव संपन्न कराने के लिए बूथ ऐप पदाधिकारी तथा उनको सहयोग करने के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों को लगाया गया है. यह मतदाताओं की पहचान करेंगे. क्यू मैनेजमेंट सिस्टम का भी व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जाएगा.