धनबाद: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों को झारखंड लाने का सिलसिला जारी हो गया है. बुधवार को तीसरी ट्रेन धनबाद पहुंची और सभी प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए बसों को रवाना किया गया. इन मजदूरों को घर तक भेजने के लिए जिला प्रशासन ने गोल्फ ग्राउंड में बस की व्यवस्था की है लेकिन वहां ड्राइवरों ने खाने को लेकर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि धनबाद जिला प्रशासन के द्वारा धनबाद में स्पेशल ट्रेन से पहुंचने के बाद लोगों को उनके जिलों तक छोड़ने के लिए काफी संख्या में बसों की व्यवस्था की है. इन बसों को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड मैदान में रखा गया है, लगभग 200 बस ड्राइवर गोल्फ ग्राउंड मैदान में हैं. जिनके खाने-पीने की जिम्मेवारी भी धनबाद जिला प्रशासन ने उठा रखी है. लेकिन लगातार कई दिनों से वहां पर रह रहे ड्राइवरों को ठीक ढंग से खाना नहीं मिल पा रहा है इसे लेकर ड्राइवरों ने जमकर हंगामा किया.