धनबाद: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नवनिर्वाचित प्रदेशअध्यक्ष सुबल दास ने अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय अध्यक्ष मायावती को बधाई दी, उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी झारखंड की सभी सीटों पर आने वाले चुनाव में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
भाजपा सरकार के रहते झारखंड का कल्याण संभव नहीं
सुबल दास ने कहा कि भाजपा सरकार के रहते झारखंड का कल्याण संभव नहीं है. भाजपा प्रायोजित मॉब लिंचिंग, महिलाएं, गरीब और पिछड़े लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं. जिसे रोकने का काम बहुजन समाज पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद बीएसपी के समर्थन के बगैर झारखंड में सरकार नहीं बनने वाली है.