धनबाद: झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में बीती रात जामाडोबा स्थित नुनुकडीह में विकास नाम के व्यक्ति के घर पर संपत्ति विवाद को लेकर गोलीबारी हुई. वारदात का आरोप भाइयों पर है. गनीमत रही कि गोलीबारी की घटना में विकास और उसके परिजन बाल बाल बच गए.विकास की सूचना पर जोड़ापोखर थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-खूनी संघर्षः बीजेपी और जेएमएम समर्थकों में फायरिंग, 12 से ज्यादा लोग जख्मी
विकास ने पुलिस को बताया कि छोटे भाइयों से संपत्ति को लेकर उसका विवाद है. विकास का आरोप है कि शनिवार देर रात भाइयों ने हमारे दरवाजे पर आवाज दी और जब मैंने अपने घर का दरवाजा खोला तो गोली चला दी. जिसमें मैं बाल बाल बचा. रविवार की सुबह घटना की जांच पड़ताल के लिए जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव राय घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि गोली चली है और खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.