धनबाद: कोयलांचल के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां घरेलू विवाद में भाई और भतीजे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर भाई को ही लहूलुहान कर दिया और हाथ पैर तोड़ कर 3 दिनों तक कमरे में बंद रखा.
भाई को बेरहमी से पीटा
बता दें कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में कहासुनी हो गई. जिसके बाद भाई और भतीजे और अपने नौकरों के साथ मिलकर मंतोष मंडल के साथ मारपीट की और उसे लहूलुहान कर दिया.
ये भी पढ़ें-भाजपा विधायकों का विधानसभा के बाहर 'कोरोना' प्रदर्शन! मुंह पर पट्टा बांध कर किया विरोध
3 दिनों तक कमरे में रखा बंद
मंतोष मंडल विक्षिप्त बताया जा रहा है. मारपीट की घटना में एक हाथ भी टूटने की जानकारी मिल रही है. मारपीट की घटना के बाद 3 दिनों तक पीड़ित को एक कमरे में ही छोड़ दिया गया. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था.
सामाजिक संस्था के युवकों ने की मदद
वहीं, लोगों ने कहा कि उसे बंद कमरे में रखा गया था. मंतोष मंडल के तीन बेटे हैं पर वे अपने पिता के साथ नहीं रहते हैं. घटना की सूचना पाकर सामाजिक संस्था के कुछ युवक घटनास्थल पर पहुंचे, फिर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और एंबुलेंस को भी फोन कर बुलाया.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव: शिबू सोरेन होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार, दूसरे सीट पर मंथन जारी
आरोपी फरार
पुलिस की मदद से उसे कमरे से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद भेज दिया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर गोविंदपुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से सभी अभियुक्त फरार बताए जा रहे हैं. मारपीट का आरोप पीड़ित के भाई विनोद मंडल और बेटों पर लगाया गया है.