धनबाद: बलियापुर थाना क्षेत्र के सुरुंगा पंचायत में विवाहिता रोबोनी देवी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक महिला का प्रेमी था और युवक की शादी तय हो चुकी थी.
कुएं से मिला था महिला का शव
दरअसल, सुरुंगा पंचायत के दुलुगड़ी टोला में 21 अप्रैल को कुएं से एक महिला का शव बरामद हुआ था. रोबोनी देवी के रुप महिला की शिनाख्त हुई थी. वह गांव के एक सरकारी स्कूल में प्रबंधन समिति की पदाधिकारी थी. घटना के बाद महिला के पति मोहन टुडू और देवर श्याम लाल टुडू पर हत्या का आरोप लगाते हुए बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
प्रेमी ने की थी महिला की हत्या, दूसरी के साथ शादी तय होने के बाद उठाया खौफनाक कदम - बलियापुर थाना धनबाद
बलियापुर थाना क्षेत्र के सुरुंगा पंचायत में विवाहिता रोबोनी देवी की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-पत्थर व्यवसाय पर कोरोना की चोट, मजदूरों के सामने करो या मरो की स्थिति
आरोपी को भेजा गया जेल
वहीं, पुलिस को महिला के प्रेमी पर शक था. पुलिस की पकड़ में आते ही प्रेमी दीपक टुडू ने सारे राज खोल दिए. उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी थी. शादी नहीं करने का रोबोनी पर दबाव बना रहा था. 20 अप्रैल की शाम को दोनों घर के बाहर मिले. इस दौरान दीपक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने दीपक को जेल भेज दिया है.