झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बमबाजी और फायरिंग से दहला कोयलांचल, कट्टा के साथ बंद समर्थक समेत 3 गिरफ्तार - धनबाद जोगता साइडिंग में गोलीबारी

कोयलांचल फिर से एक बार गोलियों और बम के धमाकों से दहला है. जोगता साइडिंग में कांग्रेस की बंदी के दौरान गोली और बम चले. बंद समर्थकों की पिटाई से इंटक मजदूर प्रकोष्ठ के जिला सचिव अरमान मल्लिक जख्मी हो गए. लोगों ने जमकर हंगामा भी किया.

Bombing and firing in Dhanbad, Firing in Dhanbad Jogata siding, crime news of dhanbad, धनबाद में बमबारी और गोलीबारी, धनबाद जोगता साइडिंग में गोलीबारी, धनबाद में अपराध की खबरें
मौके पर लोगों की भीड़ और पुलिस

By

Published : Oct 15, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 9:02 PM IST

बाघमारा, धनबाद: कोयलांचल फिर से एक बार गोलियों और बम के धमाकों से थर्राया है. जोगता साइडिंग में कांग्रेस की बंदी के दौरान गोली और बम के धमाके से इलाका दहल उठा. पूरी घटना पुलिस के सामने हुई.

देखें पूरी खबर

बंद कराने के दौरान बवाल

बंद समर्थकों की पिटाई से इंटक मजदूर प्रकोष्ठ के जिला सचिव अरमान मल्लिक जख्मी हो गए. हालांकि, घटना में अन्य किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी पकड़ा है. एक कट्टा भी बरामद हुआ है. साइडिंग में मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर कांग्रेस की ओर से बंद बुलाई गई थी. गुरुवार को बंद समर्थक जुलूस लेकर साइडिंग से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि वहां तैनात पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

कट्टा के साथ गिरफ्त में आरोपी

बम के धमाके और फायरिंग

दूसरी ओर साइडिंग में लोडिंग स्थल के पास इंटक मजदूर प्रकोष्ठ समर्थक काम चालू करवाने को लेकर मौजूद थे. बंद समर्थक पुलिस की घेराबंदी को धता बताकर लोडिंग स्थल के पास पहुंच गए. इस दौरान दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी और गोली, बम के धमाके होने लगे. जिससे अफरा-तफरी मच गया.

ये भी पढ़ें-6 साल पहले मिला था नक्सलियों का बंकर, एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 7 पर अभियोजन की अनुशंसा

लाठी-डंडे से पिटाई
बंद समर्थकों की भीड़ को देखकर काम चालू रखने के समर्थक इंटक मजदूर प्रकोष्ठ के लोग वहां से भागने लगे. साथ ही गोली और बम चलाने वाले बदमाश भी भागने लगे. इस दौरान इंटक मजदूर प्रकोष्ठ के जिला सचिव अरमान मल्लिक बंद समर्थकों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद बंद समर्थकों ने लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी.

Last Updated : Oct 15, 2020, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details