धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कुछ दिनों से लगातार अपराध की संख्या में भारी बढ़ोतरी कोयलांचल में देखी जा रही है. खासकर व्यवसायियों को लगातार धमकी दी जा रही है. कोयलांचल धनबाद के साथ-साथ राजधानी में भी अमन सिंह गिरोह के द्वारा धमकी व्यवसायियों को मिल रही है.
ये भी पढ़ें-धनबाद: सब-स्टेशन में हथियारबंद अपराधियों का तांडव, बमबाजी में एक कर्मी जख्मी
जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड के ठीक बगल में कार के शोरूम में अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी जीटी रोड पर पहुंचे और जीटी रोड के बीचो बीच डिवाइडर से ही काले रंग के शर्ट पहने एक अपराधी ने बम को शोरूम के अंदर फेंक दिया. घटना की सूचना पाकर एसएसपी संजीव कुमार के साथ-साथ तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
जिस प्रकार से कोयलांचल में अपराध की घटना में वृद्धि हुई है कोयलांचल वासियों में खौफ का माहौल है. जिले के जाने-माने व्यवसाई दीपक सांवरिया जूही मोटर्स शोरूम के मालिक हैं. जिन्हें बीते दिनों अमन सिंह गैंग के द्वारा धमकी दी जा रही थी. उनसे अमन सिंह के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. आज सुबह भी उनके मोबाइल पर रंगदारी मांगे जाने का मैसेज आया था. जिला प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराया है. बावजूद इसके इस प्रकार की घटना घटी है. यह चिंता का विषय है. बीते कुछ दिनों पूर्व ही नीरज तिवारी हत्याकांड मामले में भी अमन सिंह गैंग का नाम आया था. वहीं बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के करीबी अशोक सिंह को भी अमन सिंह गैंग ने धमकी दी गई थी.
फिलहाल शोरूम के मैनेजर राजेश सिंह ने पुलिस प्रशासन के उचित सुरक्षा कराने की मांग की है और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द से करने की बात कही है. घटनास्थल पर पहुंचे एसएससी संजीव कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.