झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः जरा बचके, इस कुएं में है बम! आस पास के इलाकों में भय का माहौल - झारखंड समाचार

राजगंज थाना इलाके के मध्य विद्यालय लुसाडीह के कैंपस में बने एक कुएं से अचानक बम फटने जैसी आवाज आई और उजला धुआं निकलने लगा. इस घटना के बाद आस पास के इलाकों में भय का माहौल हो गया है.

स्कूल कैंपस के कुएं में बम!

By

Published : Aug 9, 2019, 7:38 PM IST

धनबाद: जिले के राजगंज थाना इलाके के राजकीयकृत मध्य विद्यालय लुसाडीह में स्कूल कैंपस में बने कुएं में बीते मंगलवार को जोरदार धमाके के साथ एक आवाज सुनाई दी और उसके बाद कुएं से सफेद धुआं निकलने लगा. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है क्योंकि राजगंज थाना क्षेत्र नक्सल प्रभावित भी है.

वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट

गौरतलब है कि मंगलवार को स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद शाम 5 बजे के करीब गांव के कुछ बच्चे विद्यालय कैंपस में ही क्रिकेट खेल रहे थे. ठीक उसी वक्त एक जोरदार धमाका हुआ और कुआं से सफेद धुआं निकलने लगा, हालांकि स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि यह किस प्रकार का धमाका था, लेकिन ग्रामीण इससे भयभीत हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं.

जिन बच्चों को स्कूल भेजा जा रहा है, उन्हें भी उनके अभिभावकों ने कुआं से दूर रहने की सलाह दी है. आपको बता दें कि घटना के बाद दूसरे दिन प्रभारी प्रधानाध्यापक ने राजगंज थाने को लिखित सूचना देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद थाना प्रभारी विद्यालय में पहुंचे और जांच की. लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है.

नक्सली हमले की आशंका

गौरतलब है कि 15 अगस्त भी नजदीक है तो इसको लेकर कुछ ग्रामीण इसे नक्सली घटना भी बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे जहरीली गैस का रिसाव मान रहे हैं. तो कुछ भूत प्रेत का भी साया मान रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को घटना की उचित जांच कर किसी बड़ी अनहोनी होने से रोकना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details