झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

6 मई को हुए लूटकांड का उद्भेदन करने की मांग, BOI के सीएसपी संचालक ने की SSP से मुलाकात - BOI's CSP operator in dhanbad

धनबाद के टुंडी में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालक से 6 मई को हुए लूट के मामले में संचालक ने उद्भेदन की मांग की है. इस सिलसिले में सीएसपी संचालक ने एसएसपी से मुलाकात की.

demand to disclose robbery case happened on 6th may in dhanbad
लूटकांड का उद्भेदन करने की मांग

By

Published : May 20, 2021, 9:39 AM IST

धनबादः टुंडी के रहनेवाले बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक अशरफ अंसारी ने जिले के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से मिलकर 6 मई को हुई लूट की घटना के उद्भेदन करने की मांग की है. अपराधियों ने संचालक से 2 लाख 93 हजार की राशि और बाइक पिस्टल के दम पर लूट लिए थे.

ये भी पढ़ें-अपराधियों ने सीएसपी संचालक की बाइक में मारी टक्कर, पिस्टल के दम पर लूटे 4.74 लाख रुपए

अशरफ ने बताया कि 6 मई को वह अपनी बाइक से ग्राहकों से कलेक्ट किए गए 2 लाख 93 हजार रुपए लेकर जा रहा था. इस दौरान टुंडी थाना क्षेत्र के कटनिया मोड़ के पास घात लगाए 3 अपराधियों ने पिस्टल के दम पर बैग में रखे 2 लाख 93 हजार रुपए लूट लिए. मौके पर डीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे और जांच की थी, लेकिन अबतक इस कांड का उद्भेदन नहीं हो सका है. अशरफ ने कहा कि जिन ग्राहकों से रुपये कलेक्ट किए थे, वे रुपये की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details