झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: कोल वाशरी में मिला ठेका मजदूर का शव, 4 दिन से था लापता - धनबाद में नाले में मिला मजदूर का शव

धनबाद के झरिया इलाके के पाथरडीह थाना क्षेत्र के सेल चास नाला कोलियरी के कोल वाशरी में 4 दिनों से गायब ठेका मजदूर का शव पाया गया है. शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

dead body of a contract worker found
नाले में तैरता मिला ठेका मजदूर का शव

By

Published : Jun 25, 2020, 11:53 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 7:39 AM IST

धनबाद: सेल चासनाला कोलियरी के कोल वाशरी में थिकनर टैंक में ठेका मजदूर गुलजार सिंह का शव पाया गया है. कांड्रा मुसाबनी कॉलोनी का रहने वाला गुलजार सिंह 4 दिनों से लापता था. जिसका शव गुरुवार को थिकनर टैंक से मिला है. घटना की सूचना मिलने के बाद सेल प्रबंधन के अधिकारियों, विभिन्न यूनियनों के नेता और मजदूरों का जमावड़ा लग गया, जिसके बाद शव को रस्सी और जाल के सहारे निकाला गया.

देखें पूरी खबर

शव के बाहर आते ही मजदूरों और यूनियन के नेताओं ने शव के साथ नियोजन और मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. मृतक के पुत्र ने बताया कि गुलजार सिंह पिछले 4 दिनों से लापता था. सोमवार को रात्रि पाली में ड्यूटी के लिए आया था. उसके बाद से वह लापता था.

ये भी पढ़ें-IIT-ISM का ताबड़तोड रिसर्च, अब डीप लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से होगा कोरोना जांच

घटना की सूचना पाकर मौके पर सिंदरी डीएसपी अजित कुमार सिन्हा, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, पाथरडीह थाना प्रभारी ललितेश्वर चौधरी अपने दलबल और प्रबंधन की ओर से वाशरी महाप्रबंधक मो. अदनान, कार्मिक और प्रशासनिक अजय कुमार, खान प्रबंधक संजय कुमार, सुरक्षा के केपी महतो, अजित महतो, डेविड सिंह, निताई महतो, सुभाष शर्मा, संजय सिंह, अरविंद कुमार और बीएन राय आदि मौजूद थे.

Last Updated : Jun 26, 2020, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details