धनबाद: 5 दिनों से लापता बीसीसीएल कर्मी रतन उरांव का शव तीसरा क्षेत्र के बगल के कुएं से बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना के बाद एमओसीपी कॉलोनी में मातम फैल गया है.
ये भी पढ़ें- Double murder: रांची में डबल मर्डर से सनसनी, तुपुदाना से मिला युवक और युवती का शव
मोटर लगाने के दौरान मिला शव
खबर के मुताबिक तीसरा क्षेत्र के कुछ लोग कुएं से पानी भरने के लिए टुल्लू पंप लगा रहे थे. तभी कुएं में एक शव तैरता दिखाई दिया जिसकी पहचान बीसीसीएल कर्मी रतन उरांव के रुप में की गई. शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रतन उरांव के बेटे सनोज और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है.
5 दिन पहले हुए थे लापता
बता दें कि रतन उरांव मृतक एमओसीपी कॉलोनी सेक्टर टू तीन मंजिला बीसीसीएल आवास में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी आरती देवी दो बेटे और एक बेटी है. 5 दिन पहले वे किसी काम से घर के बाहर निकले थे तबसे आज तक लापता थे. थाने में उनकी गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया था. अब शव मिलने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन को सूचना दिया गया.
जांच में जुटी पुलिस
तीसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.