धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोरोना संक्रमण काल खत्म होने के बाद से ही एसएनएमएमसीएच अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी हो गयी है, जिसकी वजह से जरूरतमंद मरीजों को खासी परेशानी हो रही है.
ब्लड बैंक में खून की कमी
हालांकि, खून की कमी को देखते हुए लगातार अस्पताल प्रबंधन आम लोगों से अपील कर रहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे बढ़ कर ब्लड डोनेट करें और लोगों को मदद पहुंचाएं. इसके बावजूद कोयलांचल में ब्लड डोनेट करने वालों में कोई खास रुचि नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़े-असम में हो रहे एथलेटिक चैंपियनशिप का हुआ समापन, झारखंड टीम को ओवरऑल 48 पदक
ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
भारतीय एकता शेर सेना ने एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन हीरापुर में किया गया. सेना के सदस्यों ने बताया कि एसएनएमएमसीएच जो धनबाद का सबसे बड़ा अस्पताल है, वहां पर ज्यादातर गरीब तबके के लोग पहुंचते हैं. खून की कमी होने के कारण उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. शिवसेना के सदस्यों ने बताया कि अस्पताल में खून की कमी को देखते हुए ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है और तमाम ब्लड को अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया जाएगा ताकि अस्पताल पहुंचने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके.