धनबाद: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धनबाद विधायक की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं की शर्मनाक हरकत सामने आई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक व्यक्ति की पहले तो पिटाई की और फिर उसे मुर्गा बनाया गया. यही नहीं जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे थूक कर चटवाया गया. उसके बाद वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगवाए गए.
BJP नेताओं की शर्मनाक हरकत, व्यक्ति की पहले की पिटाई, फिर बनाया मुर्गा, थुकवा कर भी चटवाया - धनबाद में बीजेपी कार्यकर्ता
धनबाद में BJP कार्यकर्ताओं की शर्मनाक हरकत सामने आई है. जहां धनबाद के विधायक की मौजूदगी में एक व्यक्ति के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया है. पहले तो व्यक्ति की पिटाई की गई और फिर उसे मुर्गा बनाया गया. यही नहीं जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसे थूक कर चटवाया गया. इस मामले में फिलहाल ना तो बीजेपी सांसद कुछ बोलने को तैयार है और ना ही बीजेपी विधायक ने ही कुछ कहा है.
ये भी पढ़ें:झारखंड में खराब कानून व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी, कहा- झारखंड में जंगल राज
इस मामले में जब सांसद और विधायक से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. हालांकि बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूरक्षा में चूक मामले पर धनबाद बीजेपी के कार्यकर्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे शांतिपूर्ण तरीके से मौन धरना दे रहे थे. इसी वक्त वह व्यक्ति बीजेपी के वरिष्ठ नेता के बारे में अपशब्द कह रहा था, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए और ऐसा कदम उठाया.