धनबादः झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी बुधवार को देवघर, दुमका के बाद धनबाद पहुंचे. लक्ष्मीकांत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि जिससे अपनी पार्टी नहीं संभल रही है, वह क्या देश जोड़ेंगे. गोवा उसका उदाहरण है.
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कसा तंज, कहा- जिनसे पार्टी नहीं संभल रही वह देश क्या जोड़ेंगे - Dhanbad news
बीजेपी प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी बुधवार को धनवाद दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर विधानसभा चुनाव जीतेंगे. इसको लेकर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले पार्टी संभाल लें, फिर देश जोड़ें.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि पहले अपनी पार्टी को संभाल लें. इसके बाद देश को जोड़ने का काम करें. लक्ष्मीकांत वाजपेयी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार की शाम धनबाद पहुंचे, जहां भाजपा सांसद, विधायक समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
संथाल में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर हो. इसपर फोकस किया जा रहा है. हालांकि, 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और एवं कई अन्य विवादित मुद्दों पर बात करने से बचें. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति भाजपा के अनुकूल है. 1932 का फायदा किसे मिलेगा. इस सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि यह काल्पनिक प्रश्न है.