निरसा, धनबाद: भारतीय जनता पार्टी ने निरसा के पांढरा के भाजपा कार्यालय में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री झारखंड चुनाव सह प्रभारी नंद किशोर यादव ने उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव में उतरी छोटानागपुर में चौथे चरण के मतदान 16 दिसंबर को होने वाला है. जिसमें सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. निरसा विधानसभा में कुल 424 बूथ हैं. अपने बूथ को मजबूत बनाने के लिए भाजपा ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया है. निरसा विधानसभा से भाजपा ने झारखंड सरकार में रही पूर्व मंत्री अपर्णा सेनगुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है. निरसा के लिए यह भी एक इतिहास रहा है कि आजादी के 7 दशक बीत जाने के बावजूद भी निरसा में भाजपा परचम नहीं लहरा पाई है.