झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी एमपी, एमएलए और पदाधिकारियों ने रखा उपवास, कोरोना संकट में हेमंत सरकार को बताया विफल - MP PN Singh fasted

धनबाद के बीजेपी के सांसद, विधायक और मेयर ने बिना किसी सामूहिक कार्यक्रम के अपने घर में एक दिन का उपवास रखा है. इस दौरान नेताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

BJP MP and MLA kept fast
बीजेपी सांसद और विधायकों ने रखा उपवास

By

Published : Apr 22, 2020, 7:24 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:29 PM IST

धनबाद: भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के निर्देश पर पार्टी के सांसद, विधायक, मेयर और बड़े नेताओं ने एक दिन का उपवास रखा. बिना किसी सामूहिक कार्यक्रम के सभी ने अपने-अपने घर पर रहकर एक दिन का उपवास किया. बीजेपी नेताओं ने हेमंत सरकार पर कोरोना संकट को लेकर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद, विधायक और पार्टी के पदाधिकारियों को 1 दिन का उपवास रखने को कहा गया था. जिसमें हेमंत सरकार को कोरोना संकट से निपटने में पूरी तरह फेल बताया. इसी के मद्देनजर सांसद पीएन सिंह ने होम क्वॉरेंटाइन में ही उपवास रखा. उन्होंने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेई के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उपवास शुरू किया.

ये भी पढ़ें-दुमका में पेंटिंग्स के जरिये जागरूकता का संदेश, घरों से निकलने वालों को निवाला बनाएगा कोरोना!

वहीं धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने गार्डन सिटी स्थित अपने आवास पर उपवास किया. इसके अलावा निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो भी अपने-अपने आवास पर उपवास में बैठे.

Last Updated : May 23, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details