धनबाद: जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. सांसद पीएन सिंह महिला मोर्चा की प्रमंडलीय प्रभारी ऋतु रानी समेत गणमान्य कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित नजर आईं. इस दौरान सांसद पीएन सिंह ने महिला कोरोना वारियर्स को सम्मानित भी किया.
BJP महिला मोर्चा ने किया कार्यशाला का आयोजन, कोरोना वारियर्स को सांसद ने किया सम्मानित - धनबाद में बीजेपी महिला मोर्चा
धनबाद में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद पीएन सिंह ने महिला कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें-रांचीः कैंपस को लेकर जेटीयू और आईआईटी आमने-सामने, आईआईटी कैंपस खाली करने का दिया नोटिस
कार्यशाला के दौरान केंद्र सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को महिलाओं को जानकारी दी गई. उन योजनाओं का लाभ किस प्रकार उठा सकती हैं, इसका विश्लेषण किया गया. इसके साथ ही कोरोना काल के दौरान लोगों को निःस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया है.
सांसद पीएन सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च से लेकर 31 मार्च तक महिलाओं के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह के कार्यक्रम लगातार 31 मार्च तक चलाया जाएगा. महिला सशक्तिकरण की दिशा में उन्हें आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की कार्यशाला काफी कारगाए साबित होगी.