धनबाद: भाजपा के नेताओं ने श्रम कानूनों में हुए तीन महत्वपूर्ण बदलावों की जानकारी देने और उसका लाभ उठाने को लेकर सप्ताहव्यापी कार्यक्रम चला रही है. इसके तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने पत्रक वितरण का कार्यक्रम चलाया. कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे ठेले खोमचे जैसे दूकान लगाने वालों के पास जाकर उन्हें सरकार के श्रम कानूनों की जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने का काम किया.
धनबाद: BJP ने श्रमिकों को किया जागरूक, श्रम कानून संशोधन का लाभ उठाने की अपील - धनबाद के मजदूरों को श्रम कानूनों के बारे में जागरूक
धनबाद में भाजपा नेताओं ने श्रम कानूनों को लेकर श्रमिकों को जागरूक किया. भाजपा नेताओं ने श्रम कानूनों की जानकारी देते हुए श्रम कानूनों में संशोधन का लाभ उठाने अपील की.
ये भी पढ़े-PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर टेंट व्यवसायी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, बम से उड़ाने की दी धमकी
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि किसान बिल और नई शिक्षा नीति में केंद्र सरकार के बदलाव लाने के बाद श्रम कानूनों में भी तीन महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं. सड़कों के किनारे ठेले खोमचे लगाने वाले और श्रमिकों के हितों का ख्याल रखते हुए यह तीन महत्वपूर्ण बदलाव सरकार ने किए हैं. श्रमिक अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सके. इसके लिए उन्हें जागरूक करने का काम किया जा रहा है. पत्रक वितरण के माध्यम से वैसे श्रमिकों को सरकार जागरूक कर रही है, जो अपनी आजीविका ठीक से चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके.