धनबाद: जिले की 6 विधानसभा सीटों में से सिंदरी विधानसभा का चुनाव प्रतिदिन नया मोड़ लेता जा रहा है. आज भाजपा से टिकट काटे जाने के बाद नाराज चल रहे वर्तमान विधायक फूलचंद मंडल ने कार्यकर्ताओं को रायशुमारी के लिए बुलाया है जिसके बाद वह चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे यह लगभग तय माना जा रहा है.
आपको बता दें कि सिंदरी विधानसभा सीट से इस बार भाजपा ने इंद्रजीत महतो को अपना प्रत्याशी बनाया है. उसके बाद से ही भाजपा के वर्तमान विधायक फूलचंद मंडल नाराज चल रहे थे. अपने कार्यकर्ताओं को उन्होंने रायसुमारी के लिए बुलाया है जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. रायशुमारी के बाद फूलचंद मंडल चुनाव लड़ेंगे या नहीं इसकी घोषणा करेंगे.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि टिकट काटे जाने के बाद राष्ट्रीय स्तर की कई पार्टियां उनके संपर्क में थे. वह निर्दलीय चुनाव मैदान में आएंगे या किसी पार्टी से इस सवाल के जवाब में उन्होंने अपना पत्ता नहीं खोला उन्होंने बताया कि सबकुछ रायशुमारी के बाद बताया जाएगा. ऐसे में वर्तमान विधायक बागी हो गए हैं तो भाजपा के लिए टेंशन बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें-देवघरः बीजेपी में बगावत के सुर, पार्टी नेता सीताराम पाठक ने कहा- निर्दलीय लडू़ंगा चुनाव
भाजपा के लिए अब सिंदरी सीट प्रतिष्ठा की सीट बन चुकी है, क्योंकि आजसू ने भी इस सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के वर्तमान विधायक बागी होकर अगर चुनाव मैदान में आते हैं तो भाजपा के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी.