झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बीजेपी ने हेमंत सरकार को लिया आड़े हाथ, कहा- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा - धनबाद में भाजपा

विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सरकार बनने से पहले बीए पास छात्रों को 5,000 रुपये का भत्ता और एमए छात्रों को 7,000 रुपये का भत्ता देने का वादा किया था. साथ ही कहा था कि नहीं दिया तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. आज उन्हें वादा याद दिलाने के लिए सड़क पर उतरे हैं. चुनाव में जो बेरोजगार से वादा किए थे, इस प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को जो आपने वादा किया था, उनके साथ आप न्याय कीजिए.

bjp-gave-a-statement-on-hemant-government-in-dhanbad
बीजेपी ने हेमंत सरकार को लिया आड़े हाथ

By

Published : Oct 30, 2020, 4:22 PM IST

धनबाद: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सिटी सेंटर चौक से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के वादा खिलाफी के विरोध में पैदल मार्च निकाला. सिटी सेंटर चौक से लुबी सर्कुलर रोड होते हुए रणधीर वर्मा चौक पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. विधायक राज सिन्हा और निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल समेत कई बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.

देखें पूरी खबर
विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने सरकार बनने से पहले बीए पास छात्रों को 5,000 रुपये का भत्ता और एमए छात्रों को 7,000 रुपये का भत्ता देने का वादा किया था. साथ ही कहा था कि नहीं दिया तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. आज उन्हें वादा याद दिलाने के लिए सड़क पर उतरे हैं. चुनाव में जो बेरोजगार से वादा किए थे, इस प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को जो आपने वादा किया था, उनके साथ आप न्याय कीजिए.

ये भी पढ़े-बेरमो उपचुनावः सुबोधकांत ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार, कहा- कायस्थ महासभा का मिलेगा पूरा समर्थन

झारखंड में सरकार बनने से पहले हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी उनकी सरकार बनी तो एक साल में एक लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार देंगे, लेकिन 10 माह होने वाले हैं, लेकिन एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं दिया. अब तक सरकार की सारी व्यवस्था चौपट रही है. झारखंड की विकास की स्थिति काफी नीचे गिर गई. कानून व्यवस्था का ग्राफ काफी निचे गिर गया है. सूबे में अब महिला सुरक्षा की बात नहीं की जाती है और ना ही विकास की बात होती है. बिजली, पानी की व्यवस्था दिन पर दिन बदतर होती जा रही है.

यह हेमंत सोरेन की सरकार झूठे वादे की पुलिंदों की सरकार है. यहां पर सिर्फ लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. बेरोजगार युवा को भी ठगा जा रहा है. हेमंत सोरेन अगर अपने वादे पर खरा नहीं उतरेंगे, तो उन्हें अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसी सरकार का रहना या ना रहना कोई उचित नहीं.

वहीं, दूसरी ओर पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के एक-एक वादे ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं. 1 साल के कार्यकाल में पूरी तरह से जनता को गुमराह कर यह सरकार सत्ता में आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details