झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दीपक प्रकाश पर मुकदमे के विरोध में BJP कार्यकर्ताओं ने फूंका सरकार का पुतला, कहा-उपचुनाव के बाद अंतर्कलह आएगी सामने - BJP burnt hemant government effigy

धनबाद में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पर हुए राजद्रोह के मुकदमे के विरोध में भाजपा ने हेमंत सरकार का पुतला दहन किया है. इसके साथ ही सीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.

BJP burnt CM effigy
BJP ने फूंका CM का पुतला

By

Published : Nov 1, 2020, 8:31 PM IST

धनबाद: झारखंड के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश पर हुए राजद्रोह के मुकदमे के विरोध में धनबाद में भाजपा ने हेमंत सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी पुतला जलाया गया और नारेबाजी की गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पदयात्रा निकालकर कांग्रेस प्रत्याशी ने दिखाया दम, मंच से दिया विरोधियों को जवाब

वहीं, धनबाद विधायक राज सिन्हा ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि जिस तरह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पर देशद्रोह का मुकदमा किया गया. इससे साफ प्रतीत होता है कि झारखंड में सरकार गिरने वाली है. सरकार अंतर्कलह के कारण कुछ महीनों में गिर सकती है. इसलिए आवाज उठाने पर हेमंत सरकार ने हमारे नेता पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया है.

राज सिन्हा ने कहा कि झारखंड में जब से मुख्यमंत्री हेमंत ने शपथ ली है, तब से झारखंड में विकास कार्य रुक गया है. विकास के काम धरातल पर दिखाई नहीं दे रहे हैं. हेमंत सरकार पर हमला करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि बेरमो और दुमका में चुनाव के नतीजे आने के बाद सरकार में अंतर्कलह खुलकर सामने आ जाएगी और सरकार गिर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details