धनबाद: मुख्यमंत्री रघुवर दास जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत गुरुवार को गोमो में कार्यक्रम आयोजित है. लेकिन कार्यक्रम के पूर्व कई स्थानों पर स्वागत के लिए बने तोरण द्वार और उन स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर गायब हैं. मामले की सूचना भाजपा नेता ने जिले के ग्रामीण एसपी से लेकर स्थानीय थाना को भी दी है.
बीजेपी का बैनर पोस्टर गायब
टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तोपचांची, खरियो और खेशमी में मुख्यमंत्री रघुवर दास का जोहार जन आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम आयोजित है. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी नेताओं ने विभिन्न स्थानों पर तोरण द्वार और बैनर पोस्टर लगाए थे. लेकिन बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने तोरण द्वार गिरा दिया और विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर को गायब कर दिया.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की खास बातचीत, कहा- जिला बनेगा बिश्रामपुर