झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन, पीएमसीएच और नेत्रहीन बच्चों के बीच कंबल वितरण - jvm merger news

शनिवार को झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन है. इस उपलक्ष्य में धनबाद के जेवीएम नेताओं ने पीएमसीएच में और नेत्रहीन बच्चों के बीच कंबल का वितरण किया.

jvm head Babulal Marandi birthday
बाबूलाल मरांडी का जन्मदिन

By

Published : Jan 11, 2020, 5:18 PM IST

धनबाद: झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के जन्मदिन के अवसर पर आज धनबाद के झाविमो नेताओं ने पीएमसीएच और नेत्रहीन विद्यालय में जाकर गरीबों के बीच फल और कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर झाविमो नेता और पूर्व मंत्री सबा अहमद के साथ युवा मोर्चा के नेता दिलीप चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेत्रहीन बच्चों और पीएमसीएच में इलाजरत मरीजो के बीच कंबल वितरण किया गया.

वीडियो में पूरी खबर

जेवीएम नेता डॉ सबा अहमद ने बताया कि गरीबों को मदद करने से बड़ा परोपकार कुछ नहीं हो सकता है. बाबूलाल मरांडी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रायः प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. इस कपकपाती ठंड में लोगों के बीच कंबल वितरण करना उन्हें ठंड से राहत पहुचाना है. उन्होंने बताया कि सरायढेला स्थित नेत्रहीन विद्यालय के बच्चों के बीच भी कंबल वितरण किया गया है.

ये भी पढ़ें-यहां राजा पदमा के लगवाए टाइगर ट्रैप आज भी है सुरक्षित, जानें कैसे फंस जाते थे बाघ

वहीं, युवा मोर्चा नेता दिलीप चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं. इस बार भी जन्मदिन के अवसर पर ठंड को देखते हुए कंबल के साथ-साथ फल भी वितरण किया गया है. वहीं कंबल पाने वाले मरीजों और नेत्रहीन विद्यालय के छात्रों ने पूर्व मुख्यमंत्री और झाविमो नेता बाबूलाल मरांडी के लिए लंबी उम्र की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details