धनबाद: कोयलांचल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती पर पुष्पांजलि दी गई. पुष्पांजलि देने वालों में सभी वर्ग के लोग शामिल हुए, जिसमें स्कूली बच्चे, नेतागण और बंगाली समुदाय के लोग भी शामिल हुए. गुरुवार को नेताजी के जन्म दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न जगहों पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे.
सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती, नेताजी की प्रतिमा पर लोगों ने किया माल्यार्पण - 123rd birth anniversary of Subhash Chandra Bose
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बंगाली वेलफेयर कमिटी, निजी और सरकारी विद्यालय के बच्चों ने भी एक रैली निकाली और नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की. कुछ निजी स्कूल के बच्चों ने रणधीर वर्मा चौक पर अनोखे करतब दिखाए और लोगों को पर्यावरण संबंधी और हेलमेट लगाने संबंधी जानकारी उस माध्यम से दी.
सुभाष चंद्र बोस
धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बंगाली वेलफेयर कमिटी, निजी और सरकारी विद्यालय के बच्चों ने भी एक रैली निकाली और नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित की. कुछ निजी स्कूल के बच्चों ने रणधीर वर्मा चौक पर अनोखे करतब दिखाए और लोगों को पर्यावरण संबंधी और हेलमेट लगाने संबंधी जानकारी उस माध्यम से दी. लोगों का कहना है कि नेताजी के व्यक्तित्व को देखते हुए स्कूली बच्चों को भी कर्मठ और परिपक्व बनाने की दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है ताकि स्कूली बच्चे भी नेता जी की तरह मजबूत बन सके.