धनबाद: कोयलांचल में पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके हैंडओवर का ऐलान किया गया है. सूबे के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि महीने भर के भीतर बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 15 साल के लंबे इंतजार के बाद खेल प्रेमियों का सपना हुआ साकार, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार
जिला के बिरसा मुंडा पार्क के ठीक बगल नवाडीह में पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है. अब कोयलांचल के लोगों में एक नयी उम्मीद जगी है. क्योंकि ये कॉम्प्लेक्स अब बनकर तैयार हो चुका है और जिला प्रशासन को यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स महीने भर के भीतर हैंडओवर कर दिया जाएगा, यह बातें झारखंड के खेल मंत्री ने कही हैं. जिसके बाद कोयलांचल के खिलाड़ी इसका लाभ ले सकेंगे. लगभग 10 वर्षों से अधिक समय से यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अधूरा है, अब खेल मंत्री के इस बयान के बाद कोयलांचल वासियों में खुशी की लहर है.