झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबादः बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ अमेरिका की ओर से कोविड 19 पर चर्चा, सांसद पीएन सिंह रहे विशेष अतिथि - America discusses Kovid 19 in dhanbad

फेसबुक लाइव के जरिए बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका की ओर से कोविड 19 पर चर्चा की गई, जिसमें फेसबुक लाइव पर अमेरिका के साथ-साथ भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग ऑडियंस के रूप में शामिल हुए और अपने सवालों का जवाब भी पाया.

Bihar-Jharkhand Association
सांसद पीएन सिंह

By

Published : Apr 28, 2020, 8:38 AM IST

धनबादः फेसबुक लाइव के जरिए बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका की ओर से कोविड 19 पर चर्चा की गई. अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय डॉक्टरों ने कोविड 19 से जुड़ी अहम जानकारियों को साझा किया. एसोसिएशन की ओर से यह चौथा सत्र है, जिसमें फेसबुक लाइव पर अमेरिका के साथ-साथ भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग ऑडियंस के रूप में शामिल हुए और अपने सवालों का जवाब भी पाया. इस सत्र में धनबाद सांसद पीएन सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील


सांसद पीएन सिंह ने एसोसिएशन को धनबाद की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि धनबाद के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है कि यहां कोरोना से कोई भी संक्रमित नहीं है. यहां की जनता सरकार के निर्देशों का पालन कर रही है. लोग अपने आप को घरों में सुरक्षित रख रहें हैं.

सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों और योजनाओं की जानकारी सांसद द्वारा दी गई. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अविनाश गुप्ता सहित कई डॉक्टर द्वारा लाइव जुड़े दर्शकों के सभी सवालों के उत्तर दिए. एसोसिएशन ने सभी से सरकार के निर्देशों के पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details