धनबादः फेसबुक लाइव के जरिए बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका की ओर से कोविड 19 पर चर्चा की गई. अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय डॉक्टरों ने कोविड 19 से जुड़ी अहम जानकारियों को साझा किया. एसोसिएशन की ओर से यह चौथा सत्र है, जिसमें फेसबुक लाइव पर अमेरिका के साथ-साथ भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग ऑडियंस के रूप में शामिल हुए और अपने सवालों का जवाब भी पाया. इस सत्र में धनबाद सांसद पीएन सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीज के मोहल्लों में नाकेबंदी, राजस्थान कलेवालय होटल सील