धनबाद: भारतीय रेलवे अब यात्रियों को भारत दर्शन करवाएगी. IRCTC की अनोखी पहल के तहत धनबाद स्टेशन से यात्रियों से भरी ट्रेन को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सातों ज्योतिर्लिंग और वड़ोदरा में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी भारत दर्शन ट्रेन को शुक्रवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह भारत दर्शन ट्रेन महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारकाधीश, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, भीमाशंकर, शिरडी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे स्थानों का सैर कराएगी.
इसे भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन से तीर्थ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद संजय सेठ ने दिखाई हरी झंडी
इससे पूर्व ट्रेन को आकर्षक तरीके से सजाया गया, बैंड-बाजा के साथ तीर्थ यात्रियों का स्वागत किया गया. इस ट्रेन में लगभग 150 तीर्थ यात्री धनबाद से रवाना हुए, ट्रेन में लगभग 650 यात्री होंगे. मीडिया से बात करते हुए राज सिन्हा ने भारत दर्शन ट्रेन चलाने के लिए पीएम मोदी और रेल मंत्री को साधुवाद दिया और धनबाद से काशी के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि सब्सिडी दर पर लोगों को भारत दर्शन का अवसर दिया जा रहा है जो कि एक सरहानीय पहल है. उन्होंने कहा कि भव्य काशी दिव्य काशी की यात्रा धनबादवासी भी करना चाहते हैं और वो इसके लिए ट्रेन सेवा शुरू कराने के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज काशीधाम आध्यात्मिक, सांस्कृतिक आर्थिक रूप से एक बड़ा केंद्र बन चुका है. काशीधाम भगवान के त्रिशूल पर बसी नगरी है जहां सभी लोग जाने के लिए हमेशा इच्छुक रहते हैं.
इस यात्रा के दौरान पर्यटक महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, शिरडी के साईं बाबा, शनि सिंगनापुर में भी पूजा-अर्चना कर सकेंगे. साथ ही पर्यटक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी दीदार कर सकेंगे. ये पूरी यात्रा 12 रात और 13 दिनों की है. इस यात्रा में लोगों के खाने-पीने, ठहरने और बस की सुविधा समेत कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें- North India Darshan: 12 दिसंबर से शुरू होगी यात्रा, माता वैष्णो देवी के साथ होगा उतर भारत दर्शन
Indian Railway Catering and Tourism Corporation Limited जो कि रेल मंत्रालय के अंतर्गत-भारत सरकार का उपक्रम है. रेलवे बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2021-2022 में निर्देशानुसार तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन चलाया जा रहा है. इससे पूर्व वैष्णो देवी के साथ उत्तर भारत दर्शन के लिए 12 दिसंबर से तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन रांची से खुली. ये ट्रेन श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. यह यात्रा 8 रात और 9 दिन की यात्रा है.