झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बारिश के कारण महिला का गिरा घर, बीडीओ ने पहुंचकर की आर्थिक मदद - धनबाद में बारिश से गिरा घर

धनबाद के बाघमारा में एक महिला का घर गिर जाने पर प्रखंड के बीडीओ ने मदद का हाथ बढ़ाया. बीडीओ सुनील प्रजापति ने महिला की मदद के लिए एक तिरपाल दिया. साथ ही सहयोग राशि भी दी.

BDO helped a woman
बीडीओ ने महिला की मदद की

By

Published : Sep 5, 2020, 4:52 PM IST

धनबादः बाघमारा प्रखंड अंतर्गत केशरगढ़ पंचायत के धौवाटांड़ में रहने वाली महिला सावित्री देवी का घर लगातार हो रही बारिश के कारण गिर गया. घर के गिरने से महिला को रहने में परेशानी हो रही थी. ऐसे में बीडीओ सुनील प्रजापति ने महिला की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया.

ये भी पढ़ें-शिक्षक दिवस विशेष: दोनों पैर कट गए फिर भी बच्चों को पढ़ाने का जुनून, कोरोना काल में भी फैला रहे ज्ञान की रोशनी

बता दें कि महिला के पति बलदेव रविदास का निधन पहले ही हो चुका है. ऐसे में पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी कोई मदद नहीं की. बीडीओ सुनील प्रजापति को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह महिला के गांव पहुंचे और महिला की स्थिति की जानकारी ली. बीडीओ ने तत्काल सहायता के रूप में एक तिरपाल और पांच सौ रुपये नगद सहायता के रूप में दिया. बीडीओ ने पीड़ित महिला को आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं, बीडीओ के इस कार्य की क्षेत्र में चर्चा हो रही है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के महिला की सुध नहीं लेने को लेकर लोगों में नाराजगी भी है. वहीं, बीडीओ ने कहा कि महिला को जो भी सहयोग होगा वह दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लाभ से आवास उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details