धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के विक्ट्री के रहने वाले सत्येंद्र नाम के बीसीसीएल कर्मी ने सूदखोरों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले कर्मी ने एक सुसाइड नोट भी सूदखोरों के खिलाफ लिखा है. जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार गोधर के रहने वाले हरि नाम के सूदखोर को ठहराया है. मरने से पहले फेसबुक पर भी सुसाइड नोट उसने पोस्ट किया था, फिलहाल झरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ में लड़की ने की लव मैरेज, परिजनों ने पुतला बनाकर कर दिया अंतिम संस्कार
सूदखोर ने की थी बदसलूकी
सत्येंद्र की बेटी अंजली कुमारी ने बताया कि गोधर के रहने वाले हरि रवानी से उसके पिता ने 50 हजार रु सूद पर लिए थे. हरि ने बैंक का पासबुक, चेकबुक और एटीएम भी रख लिया था. पिछले कई बार हरि के पिता ने पैसे भी दिए, कल भी वह घर पहुंचा था लेकिन हरि ने सत्येंद्र के साथ बदसलूकी की और बेटी-पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी भी की.
ये भी पढ़ें-केरोसिन विस्फोट मामले में अफवाहों ने पकड़ा तुल, डीसी ने कहा- घर पर पड़ा केरोसिन डीलर को कर दें वापस
आत्महत्या से पहले हरि ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें सत्येंद्र ने बताया कि गोधर रवानी बस्ती का रहने वाला हरि रवानी बहुत बड़ा सूदखोर है. उसने 50 हजार रु सूद दिए थे, जिसे जोड़कर 4 लाख कर दिया है. उन्होंने लिखा है कि 16 जनवरी 2021 को हरि रवानी को लोन लेकर 4 लाख 40 हजार रुपए दिए थे फिर भी वह चेक बुक और एटीएम नहीं दे रहा है. इसके बाद भी वह टॉर्चर करके पैसे की मांग कर रहा है. सत्येंद्र ने लिखा कि उसकी मौत का जिम्मेदार हरि है.