धनबाद: बीसीसीएल के अधिकारियों के वाहन चलाने वाले इस बार आंदोलन के मूड में हैं. न्यूनतम वेज सहित अन्य मांगें यदि पूरी नहीं होती हैं तो ठेकेदार के अंडर में वाहन चलाने वाले ड्राइवर बीसीसीएल मुख्यालय से लेकर तामम कोलियरियों के वाहन खड़ा कर देने की चेतावनी दी है.
BCCL के वाहन चलाने वाले ड्राइवरों का प्रदर्शन 500 प्राइवेट वाहन चालक
बता दें कि बीसीसीएल मुख्यालय से लेकर एरिया एक से 12 तक के सभी कोलियरियों में अधिकारियों के करीब 500 प्राइवेट वाहन चालक हैं. सभी चालक ठेकेदार के अंडर में कार्य करते हैं. अधिकारियों को वाहन से ले जाना और लाने की जिम्मेदारी इनके कंधों पर ही है.
बीसीसीएल प्रबंधन नहीं दे रहा ध्यान
पिछले कई सालों से इन्हें न्यूनतम वेज के अलावे अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. लेबर कोर्ट ने भी इनके पक्ष में फैसला देते हुए न्यूनतम वेज और अन्य सुविधाएं देने का आदेश दिया था. लेबर कोर्ट के फैसले के आधार पर केंद्रीय कमेटी और ट्रेड यूनियन की बैठक में न्यूनतम वेज सहित अन्य सुविधाएं दिए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब तक बीसीसीएल प्रबंधन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
ये भी पढ़ें-डॉ अजय के सहारे कांग्रेस लड़ेगी झारखंड विधानसभा चुनाव, बन रही रणनीति
उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे
नतीजा, करीब 500 वाहन चालकों ने गाड़ी खड़ा कर देने की चेतावनी दी है. यदि फिर भी इनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो आगे वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.