बाघमारा, धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल डुमरा गेस्ट हाउस में मिशन 50 मिलियन टन उत्पादन को लेकर बीसीसीएल अधिकारियों की एक अहम बैठक की गई. इस बैठक में बरोरा एरिया वन,ब्लॉक टू और एरिया तीन के महाप्रबंधक इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल थे. क्षेत्रीय स्तर पर पहली बार इस तरह की निर्देशक मंडली के साथ हो रही बैठक में अधिकारियों ने खुलकर डायरेक्टरों के पास क्षेत्र की समस्या को रखा.
बैठक के दौरान क्षेत्र की जमीन समस्या,मशीन स्पेयर्स की समाधान के लिए चर्चा हुई. टाइमलाइन फिक्स करने के लिए बीसीसीएल के डीटी(पीपी) राकेश कुमार, डीटी(ओपी) केके मिश्रा, निर्देशक वित्त केएस राजशेखर,कार्मिक निर्देशक आरएस महापत्रा, जीएम कॉडिनेशसन एके दत्ता,जीएम कॉडिनेशन बीसी नायक,जीएम भू-संपदा विकास कुमार,जीएम विद्युत एंव यांत्रिक के त्यागी, जीएम एक्सकावेशन आर भट्टाचार्या,जीएम (एमएम) एनके सानी ने बारी-बारी से तीनों एरिया के जीएम और अधिकारिक टीम के साथ बैठक की.