धनबाद: बीसीसीएल(BCCL) लोदना क्षेत्र के जीएम गोपाल दास निगम के रिटायर्ड होने के बाद दूसरे ही दिन उनके ऊपर पाइप चोरी के आरोप राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव धर्मेंद्र सिंह ने लगाया है. उन्होंने बीसीसीएल के मुख्य सतर्कता पदाधिकारी को इसकी लिखित शिकायत की गई है. निगम समेत दो अन्य अधिकारियों के ऊपर भी यह आरोप लगा है.
ये भी पढ़ें:धनबाद में अपराधियों ने बीसीसीएलकर्मी से की लूटपाट, आखों में पट्टी बांधकर 4 घंटे तक घुमाया
धर्मेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा गया है कि खदान से जल की निकासी के लिए लगाए 32 पाइप चोरी हो गए हैं. एनटीएसटी परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार ने मार्च महीने में अलकडीहा ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस इस मामले में सिर्फ छानबीन कर रही है, लेकिन अबतक नतीजे पर नहीं पहुची है. उन्होंने कहा कि यह पूरा खेल मिली भगत का है. इस चोरी में परियोजना पदाधिकारी पंकज कुमार समेत प्रबंधक डीके माजी भी शामिल हैं.
आपसी सहमति से हुई चोरी
चोरी हुए पाइप की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपए है. 32 पाइप आपस मे जुड़े हुए थे. धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि एक दिन में पाइप की चोरी असम्भव है. इसे आपसी सहमति के साथ खोलकर यहां वाहन में लोडकर ले जाया गया है, इसलिए इन्हें किसी सेक्युरिटी गार्ड या फिर सीआईएसएफ ने नहीं रोका. उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा अबतक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करना. पूरे मामले को कटघरे में खड़ा करती है. दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और जीएम के ग्रेच्युटी भुगतान पर रोक लगाने की मांग की गई है.