झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

धनबाद: BCCL का फरमान, केंदुआ करकेंद को करें खाली - धनबाद के केंदुआ करकेंद

धनबाद के झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र में झरिया के लोगों पर पुर्नवास के बादल पहले से ही मंडरा रहे थे. बीसीसीएल ने अब केंदुआ करकेंद न्यू गोधर कुसुंडा क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने का फरमान सुनाया है. जिसके बाद लोगों में बीसीसीएल के प्रति गुस्सा देखा जा रहा है.

BCCL  gave Notice to empty for Kendua karakend of dhanbad
केंदुआ करकेंद

By

Published : Aug 14, 2020, 5:14 PM IST

धनबाद: जिले के झरिया को अग्नि पुर्नवास क्षेत्र के कारण वहां के लाखों परिवारों को पुर्नवासित करने की प्रतिक्रिया चल ही रही थी तभी बीसीसीएल ने केंदुआ करकेंद न्यू गोधर कुसुंडा सहित कई क्षेत्रों में रहने वाले हजारों परिवारों को अखबार के माध्यम से नोटिस दी. बीसीसीएल ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की अपील की. जिसके बाद वहां रह रहे हजारों परिवार के ऊपर संकट के बादल मंडरा लगे हैं.

देखें पूरी खबर

वहीं, बीसीसीएल के गोपालीचक कोलियरी के ऑफिसर इंचार्ज ने कहा कि केंदुआ करकेंद राजपूत बस्ती के नीचे आग धधक रही है. जिससे कोई बड़ी दुर्घटना या पूरा परिवार जमीन के नीचे धधकती आग में समा सकती है. इसी सब को देखते हुए बीसीसीएल ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने का आदेश दिया गया है.

ये भी देखें-डोमिसाइल पॉलिसी के बदलने को लेकर सरकार कर रही है विचार, नई कमेटी करेगी रिव्यू

वहीं, केंदुआ करकेंद बरसों से रह रहे लोगो का कहना है कि जब बीसीसीएल इस क्षेत्र में नहीं आया था तब से हमलोगों की पुश्तैनी यहां पर रह रहे हैं. बीसीसीएल आम लोगों को कुछ तो दे नहीं पाई शिवाय रोग और बीमारी के अब जबरन बीसीसीएल यहां से लोगों को हटाने का फरमान सुनाई है जिसका विरोध यहां रह रहे लोग करेंगे जरूरत पड़ी तो बीसीसीएल का उत्पाद को भी ठप किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details