धनबाद: जिले के झरिया को अग्नि पुर्नवास क्षेत्र के कारण वहां के लाखों परिवारों को पुर्नवासित करने की प्रतिक्रिया चल ही रही थी तभी बीसीसीएल ने केंदुआ करकेंद न्यू गोधर कुसुंडा सहित कई क्षेत्रों में रहने वाले हजारों परिवारों को अखबार के माध्यम से नोटिस दी. बीसीसीएल ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने की अपील की. जिसके बाद वहां रह रहे हजारों परिवार के ऊपर संकट के बादल मंडरा लगे हैं.
वहीं, बीसीसीएल के गोपालीचक कोलियरी के ऑफिसर इंचार्ज ने कहा कि केंदुआ करकेंद राजपूत बस्ती के नीचे आग धधक रही है. जिससे कोई बड़ी दुर्घटना या पूरा परिवार जमीन के नीचे धधकती आग में समा सकती है. इसी सब को देखते हुए बीसीसीएल ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर चले जाने का आदेश दिया गया है.