झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

BCCL प्रबंधन की तानाशाही, सर्वे का विरोध करने पर कोलकर्मियों की हाजिरी पर पाबंदी, ग्रामीणों ने दी चेतावनी - survey under Jareda

धनबाद के अरलगड़िया पंचायत के लोगों ने जरेडा के तहत हो रहे सर्वे का विरोध किया. इसको लेकर बीसीसीएल प्रबंधन ने कार्यरत कोल कर्मियों की हाजिरी पर रोक लगा दी है. जिसके बाद आक्रोशित कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सर्वे का विरोध करने पर कोलकर्मियों की हाजिरी पर पाबंदी

By

Published : Aug 22, 2019, 3:22 AM IST

धनबाद: अरलगड़िया पंचायत के लोगों द्वारा जरेडा के तहत सर्वे का विरोध किए जाने पर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कोल कर्मियों की हाजिरी काट दी गई. बीसीसीएल पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने प्रबंधन के खिलाफ पुटकी पीबी एरिया के महाप्रबंधक कार्यालय के सामने अपना विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

ग्रामीणों का कहना है कि बीसीसीएल और जरेडा बंदूक की नोक पर ग्रामीणों की जमीन छीनना चाहती है. बिना कोई सूचना दिए प्रबंधन द्वारा बीसीसीएल में कार्यरत स्थानीय ग्रामीणों की हाजिरी बंद कर दी गई. ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रबंधन हाजिरी की अनुमति नहीं देता, तो पूरे पीवी एरिया का चक्का जाम कर देंगे.

ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए सीओ मौके पर पहुंचे. बीसीसीएल पीबी एरिया के जीएम, सीओ और ग्रामीणों के बीच बातचीत हुई. इस दौरान भी ग्रामीणों ने सर्वे का विरोध जताया. सीओ ने कहा की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में यहां सर्वे किया जाना है ना कि उनके जमीनें ली जानी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सर्वे नहीं कराना चाहते हैं. यह बात जिले के वरीय अधिकारियों के सामने रखी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कोल कर्मियों की हाजिरी रोक दी गई है. जीएम उनके लिए अपने वरीय अधिकारियों से बात कर इसका निदान निकालेंगे.

बहरहाल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद अधिकारी जरेडा के तहत सर्वे के लिए कोल कर्मियों के साथ जिस तरह से तानाशाही रवैया अपना रही है. उससे ग्रामीण आक्रोशित है. अगर अधिकारियों का यही रवैया रहा तो भविष्य में विधि व्यवस्था पर भी आंच आने की पूरी संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details