धनबाद: धनबाद में शनिवार को नाई समाज ने धनबाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा और सैलून, स्पा, पार्लर आदि खुलवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी दुकान खुलवा दें या फिर सभी को जहर दे, ताकि वह आसानी से मर सके.
नाई समाज ने सरकार से दुकानें खोलेने की मांग की, सीएम के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन - Barber society demands from the government in Dhanbad
धनबाद में शनिवार को नाई समाज ने सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान उन्होंने सैलून, स्पा, पार्लर आदि खुलवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार हमारी दुकान खुलवा दें या फिर उन्हें जहर दें, ताकि वे आसानी से मर सके. नाई समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि 3 महीनों से अधिक समय से उन लोगों का दुकान बंद है. जिसमें मूल रूप से नाई समाज के ही लोग प्रभावित है.
नाई समाज की सरकार से मांग
ये भी पढ़ें-देवघर: 58 साल बाद सूर्यग्रहण का संयोग, ज्योतिषाचार्य ने दी विस्तृत जानकारी
नाई समाज के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी दुकानें लगभग खोल दी गई हैं. बीते दिनों कपड़े और जूते की दुकानों को भी खोल दिया गया है. सिर्फ सैलून, स्पा, ब्यूटी पार्लर, मेंस पार्लर को ही बंद रखा गया है. उनकी मांग है कि सरकार आर्थिक सहायता दे या फिर दुकान खुलवाने का आदेश दे या फिर उन्हें जहर लाकर दे दे.