झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अधिवक्ता पर हुए हमले पर बार एसोसिएशन आक्रोशित, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - बार एसोसिएशन आक्रोशित

धनबाद के कतरास में अधिवक्ता और उसके बेटे हुए हमले को लेकर बार एसोसिएशन आक्रोशित है. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तरी की मांग की है इसके साथ ही कहा कि उनका केस कोई भी अधिवक्ता नहीं लड़ेगा.

देवी शरण सिन्हा

By

Published : Nov 19, 2019, 5:35 PM IST

धनबाद: कतरास के वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप चक्रवर्ती और उनके बेटे जतिन चक्रवर्ती पर सोमवार की रात हुए हमले को लेकर धनबाद और बोकारो के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है. इसी क्रम में बार एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को कोर्ट के एसोसिएशन परिसर में हुई. एसोसिएशन ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग प्रशासन से की है, इसके साथ ही अभियुक्तों का केस नहीं लड़ने का निर्णय भी लिया है.

जानकारी देते देवी शरण सिन्हा

हमले में घायल हुए थे पिता-पुत्र
सोमवार को कतरास के वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप चक्रवर्ती और उनके बेटे जतिन चक्रवर्ती पर पड़ोस के रहने वाले कुछ शरारती युवकों ने हमला कर दिया था. जिसमें पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए थे. अधिवक्ता ने कतरास थाना में लिखित शिकायत भी की है. मंगलवार को इस मामले पर बोकारो और धनबाद के अधिवक्ताओं की बैठक कोर्ट के एसोसिएशन परिसर में हुई.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 2 डीएसपी, एक इंस्पेक्टर सहित 18 सब इंस्पेक्टरों का तबादला

उग्र आंदोलन की चेतावनी
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवी शरण सिन्हा ने बताया कि अधिवक्ता और उनके पुत्र पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करें. अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताने और आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. देवी शरण सिन्हा ने बताया कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि जिसने भी अधिवक्ता पर हमला किया है उन अभियुक्तों का केस कोई भी अधिवक्ता नहीं लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details