झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गोविंदपुर स्कूल कैंपस बना जुआरियों का अड्डा! चारों ओर है कचरे का अंबार

धनबाद के गोविंदपुर स्कूल का हाल बेहाल है. स्कूल परिसर में चोरों ओर कचरे का अंबार लगा रहता है. लोगों का कहना है कि बाजार परिसर से शौचालय को हटाए जाने के बाद स्कूल के पीछे लोग शौच करते हैं.

स्कूल कैंपस बना जुआरियों का अड्डा

By

Published : Oct 6, 2019, 7:08 PM IST

धनबाद: जिले के गोविंदपुर बाजार में 1950 में बना राजकीय बुनियादी विद्यालय (बेसिक स्कूल) का हाल बेहाल है. विद्यालय में चारों ओर कूड़े का अंबार लगा है. वहीं, कई लोग स्कूल के पीछे ही शौच भी करते हैं. जिससे आसपास रहने वाले लोग काफी परेशान हैं.

देखें पूरी खबर

1950 में बने गोविंदपुर का बेसिक स्कूल बदहाल है. लोगों का कहना है कि इस स्कूल कैंपस का इस्तेमाल लोग शौचालय के लिए करते हैं. रात में यहां पर जुआरी और शराबियों का अड्डा लगा रहता है. कई बार प्रशासन को भी जानकारी दी गई लेकिन नतीजा जस का तस बना हुआ है.

पूरे बाजार में नहीं है सर्वजनिक शौचालय
गोविंदपुर के पूरे बाजार में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं बनाया गया है. यही कारण है कि लोग स्कूल कैंपस का इस्तेमाल शौच के लिए करते हैं. इस बाजार में हर दिन करीब 20 हजार से अधिक लोगों का आना जाना है. बावजूद इसके यहां पर सार्वजनिक शौचालय का न होना सवाल खड़े करता है.

शिक्षक और बच्चे मिलकर करते हैं सफाई
रात में इस स्कूल कैंपस में जुआरियों और शराबियों का अड्डा लग जाता है. शराब की बोतल स्कूल कैंपस के बरामदे में ही पड़े रहते है. जब सुबह शिक्षक और बच्चे स्कूल पहुंचते है तो वे मिलकर साफ सफाई करते हैं. शिक्षकों का कहना है कि कई स्थानीय असमाजिक तत्व यहां इस तरह की हरकत करते हैं. उनका कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से भी की लेकिन शिकायत के कुछ दिनों के बाद हालत पहले जैसी ही हो जाती है. प्रधानाचार्य का कहना है कि इस प्रकार का कार्य देखकर बच्चों की मानसिकता पर भी बुरा असर पड़ सकता है.

सड़क चौड़ीकरण की भेंट चढ़ा सुलभ शौचालय
लोगों का कहना है कि काफी दिन पहले यहां पर पूरे बाजार के लिए एक सुलभ शौचालय हुआ करता था, लेकिन गिरिडीह-धनबाद मुख्य सड़क के चौड़ीकरण होने के कारण उसे हटा दिया गया. उसके बाद सुलभ शौचालय के बारे में किसी ने नहीं सोचा.

ये भी पढ़ें-कॉलेज प्रबंधन की उदासीनता की शिकार छात्राएं, करोड़ों के हॉस्टल हैं, फिर भी किराए के घरों में रहने को मजबूर

बीसीसीएल का बनाया पार्क बेकार
इस स्कूल कैंपस में बीसीसीएल के द्वारा एक पार्क भी बनाया गया था जो अब खत्म हो गया है. प्रधानाचार्य का कहना है कि 1990 में यह पार्क बना था लेकिन उसके बाद इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण वह बिल्कुल खत्म हो गया.

बरसात के दिनों में होता है जल जमाव

पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण इस स्कूल कैंपस के अंदर बरसात के दिनों में तालाब जैसी स्थिति हो जाती है. सड़क चौड़ीकरण के कारण एक नाले को बंद कर दिया गया. जिसके बाद स्कूल से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई जिसके कारण यह परेशानी उत्पन्न हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details