धनबाद: भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को ऑटो महासंघ ने श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही चीनी राष्ट्रपति का शव यात्रा निकालने के बाद उसका पुतला फूंका. इस दौरान चीनी सामानों का बहिष्कार भी किया.
ऑटो महासंघ ने निकाली चीनी राष्ट्रपति की शव यात्रा, कहा- चाइनीज सामानों का किया बहिष्कार - धनबाद में चीनी सामान का बहिष्कार
भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को धनबाद ऑटो महासंघ ने श्रद्धांजलि दी. बता दें कि झारखंड ऑटो महासंघ ने जिले के झरिया में चीनी राष्ट्रपति का शव यात्रा निकाली और विरोध जताया.
![ऑटो महासंघ ने निकाली चीनी राष्ट्रपति की शव यात्रा, कहा- चाइनीज सामानों का किया बहिष्कार Auto federation organized Chinese President Cremation in dhanbad, Boycott of chinese goods in dhanbad, News of Dhanbad Auto Federation, धनबाद में चीनी राष्ट्रपति की शव यात्रा, ऑटो महासंघ ने किया धनबाद में चीनी राष्ट्रपति का दाह संस्कार, धनबाद में चीनी सामान का बहिष्कार, धनबाद ऑटो फेडरेशन की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7688090-thumbnail-3x2-dhn.jpg)
चीनी राष्ट्रपति का शव यात्रा
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में एक शख्स की हत्या, पांच घायल
हो रहा विरोध
बता दें कि भारत-चाइना के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ राजधानी रांची में भी आक्रोश देखा गया. जहां पूरे भारत में लोग चाइनीज ऐप और चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर चाइना का विरोध कर रहे हैं. उसी तरह राजधानी में भी चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कह रहे हैं.