धनबाद: कोयलांचल के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमएमसीएच में छेड़खानी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिलाओं और युवतियों के साथ आए दिन जघन्य अपराधों की खबरें मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं. कुछ दिन पहले ही SNMMCH में विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. अब दोबारा से इसी अस्पताल में बीती रात SNMMCH के ऑर्थो विभाग में इलाजरत मरीज के परिजन से छेड़खानी की गई. SNMMCH जिले का सबसे बड़ा और राज्य का तीसरा सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां पर धनबाद ही नहीं बल्कि जामताड़ा, गिरिडीह, देवघर, हजारीबाग तक के मरीज इलाज कराने आते हैं.
ये भी पढ़ें-एसएनएमएमसीएच धनबाद में महिला सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल, एक महीने के अंदर दुष्कर्म के दो मामले
मंगलवार की देर रात एक शख्स ने मरीज के परिजन से छेड़खानी की कोशिश की. जिसके बाद मरीज के अन्य परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया है. कुछ दिन पहले ही मेडिसिन विभाग में इलाजरत मूक बधिर युवती से गैंग रेप की घटना घटित हुई थी. उसके बाद फिर से छेड़खानी होना एक गंभीर सवाल है. बार बार इस तरह की घटना के बावजूद सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है. फिलहाल, होमगार्ड जवानों के भरोसे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था चलती है.
मामले की जांच कर रही पुलिस
पिछले दिनों घटना घटित होने के बाद जिले के उपायुक्त ने पुलिस आउट पोस्ट अस्पताल परिसर में बनाने का निर्देश दिया था. जिसका अनुपालन अब तक नहीं हुआ है. फिलहाल, घटना के बाद पुलिस और अस्पताल प्रबंधन दोनों ही मामले की जांच में जुट गई है.