झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डॉक्टर दंपती पर लूटपाट के दौरान जानलेवा हमला, बीच रास्ते रोक अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम - डॉक्टर पर हमला

धनबाद के जाने-माने डॉक्टर कैलाश प्रसाद के साथ बीती रात डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि देर रात 12 बजे के करीब एक कार्यक्रम से घर लौटने के क्रम में भेलाटांड़ स्थित सुनसान सड़क पर उनके साथ डकैतों ने मारपीट की और लूटपाट कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Dhanbad Police, Crime in Dhanbad, Attack on Doctor, Attack on Doctor in Dhanbad, धनबाद पुलिस, धनबाद में अपराध, डॉक्टर पर हमला, धनबाद में डॉक्टर पर हमला
डॉक्टर के साथ मारपीट

By

Published : Jan 30, 2020, 11:44 AM IST

धनबाद: कोयलांचल के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश प्रसाद के साथ बीती रात डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में डॉक्टर दंपती के साथ मारपीट और लूटपाट की गई. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

देखें पूरी खबर

मारपीट और लूटपाट की घटना
बता दें कि बुधवार की रात डॉ कैलाश प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ गोविंदपुर स्थित एक निजी रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से देर रात 12 बजे के करीब घर वापस लौटने के क्रम में भेलाटांड़ स्थित एक सुनसान सड़क पर उनके साथ डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने सबसे पहले सड़क पर पेड़ गिराकर मार्ग बाधित कर दिया. जिससे ड्राइवर को कार रोकनी पड़ी. 5 से 7 अपराधियोंन ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें-चाचा-चाची की हत्या के दोषी भतीजे को सजा, भेजा गया काल कोठरी

उचित कार्रवाई की मांग
वहीं, वहां से किसी तरह ड्राइवर ने गाड़ी भगा कर डॉक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से फिर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही छापेमारी शुरू कर दी और एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें-खूंटी में फिर से बड़े पैमाने पर नशे की खेती, जवानों ने किया नष्ट

पीड़ित डॉक्टर से मिलने पहुंचे कई लोग
इधर, घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर से मिलने आईएमए के जिला सचिव, प्रदेश अध्यक्ष, धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत कई लोग पहुंचे और प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details