धनबाद: कोयलांचल के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश प्रसाद के साथ बीती रात डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में डॉक्टर दंपती के साथ मारपीट और लूटपाट की गई. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
मारपीट और लूटपाट की घटना
बता दें कि बुधवार की रात डॉ कैलाश प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ गोविंदपुर स्थित एक निजी रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से देर रात 12 बजे के करीब घर वापस लौटने के क्रम में भेलाटांड़ स्थित एक सुनसान सड़क पर उनके साथ डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने सबसे पहले सड़क पर पेड़ गिराकर मार्ग बाधित कर दिया. जिससे ड्राइवर को कार रोकनी पड़ी. 5 से 7 अपराधियोंन ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें-चाचा-चाची की हत्या के दोषी भतीजे को सजा, भेजा गया काल कोठरी