धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान बाघमारा के कतरास में आर्य व्यायामशाला की ओर से संचालित आर्य आहार केंद्र में 53वें दिन रविवार को भी ब्राह्मण संरक्षक समाज कतरास के पदाधिकारियों और सदस्यों ने जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया.
और पढ़ें - 6 बार बेरमो से विधायक रहे राजेंद्र सिंह का निधन, उनके राजनीतिक जीवन में आए कई उतार-चढ़ाव
जरूरतमंदों को भोजन वितरण
ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने आहार केंद्र से दोपहर में रोजाना जरूरतमंदों के लिए चल रहे भोजन व्यवस्था पर संस्था के लोगों का आभार जताया और आहार केंद्र को आर्थिक सहयोग भी दिया. बता दें कि आर्य आहार केंद्र से रोजाना दोपहर में सैकड़ों दिहाड़ी मजदूर, दिव्यांग जरूरतमंद लोगों और नगर निगम के सफाईकर्मी के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है.
इस मौके पर समाजसेवी विजय कुमार झा, आशुतोष पांडेय, रमेशचंद्र पांडेय, उमाकांत तिवारी, विद्यानंद झा, पवन उपाध्याय, वाईके पाठक, सुबोध पांडेय, जितेंद्र पांडेय, अमर तिवारी, गौतम मंडल, उत्तम मुखर्जी, रणधीर बर्मन, दीपक गुप्ता, भरत सिंह कांछा, सुनील बर्मन, विजय गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, देवेंद्र ठक्कर, युधिष्ठिर केसरी, लखन भुवालका, मिंकू गुप्ता, तन्नू, पिंटू गुप्ता आदि के अलावा आर्य व्यायामशाला के सदस्य मौजूद थे.