धनबाद: जम्मू कश्मीर और पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद धनबाद में भी शीत लहर चल रही है और कनकनी बढ़ गई है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से इस्तीफा क्यों मांगा, आसान शब्दों में समझें पूरा मामला
जिले में ठंड एवं शीतलहर के प्रभाव के उचित प्रबंधन के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देश पर निरसा, गोविंदपुर सहित अन्य प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था की गई. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद कोयलांचल में भी कनकनी बढ़ गई है और लोगों को अलाव की कमी महसूस हो रही थी. अब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली है.
इसी कड़ी में शनिवार को गोविंदपुर, तोपचांची, निरसा, बलियापुर सहित अन्य प्रखंड के महत्वपूर्ण स्थान एवं चौराहों पर संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा जलावन एवं अलाव की व्यवस्था की गई. अलाव की व्यवस्था के बाद चौक-चौराहों पर लोगों ने अलाव का आनंद लिया. लोगों ने कहा कि कई दिनों से अलाव की कमी महसूस हो रही थी. अब राहत मिली है. यह लगातार अभी जारी रहेगा.